ब्रजभूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ नाबालिग ने बदला बयान, पिता ने कहा भेदभाव की वजह से किया था केस

ब्रजभूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ नाबालिग ने बदला बयान, पिता ने कहा भेदभाव की वजह से किया था केस
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले में नाबालिग महिला पहलवान ने अपने बयान बदल दिए हैं। नाबालिग पहलवान ने यौन उत्पीड़न के आरोप को बदलते हुए भेदभाव होने का आरोप लगाया है। महिला पहलवान के पिता ने दावा किया है, कि उनकी बेटी के साथ भेदभाव किया जाता था। इसलिए गुस्से में आकर उन्होंने केस किया था।

आपको बतादें कि ब्रजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मामला बेचिदा होता जा रहा है। अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। एक तरफ तो साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) जैसे समेत कई अन्य पहलवानों ने ब्रजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, तो वहीं दूसरी तरफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है। नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसको लेकर अब उसने अपने इस बयान को बदल दिया है। नाबालिग  पहलवान ने बयान को बदलते हुए, कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है। नाबालिक पहलवान के पिता ने कहा कि भेदभाव के कारण गुस्से में आकर उन्होंने केस किया था। उन्होंने कहा अब वे परेशान हैं, और साथ ही चाहते हैं कि उनके परिवार को अकेला छोड़ दिया जाए। उन्होंने दावा किया है कि तब ब्रजभूषण और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने एशियाई चैंपियनशिप (Asia Championship) की चयन प्रक्रिया में पक्षपात पूर्ण फैसले लिए थे। इससे उनकी बेटी प्रभावित हुई थी, और निराश भी। जिसको लेकर जब पहलवान शुरुआत में धरने पर बैठे थे, तो शिकायत गुस्से के चलते ही की गई थी। क्योंकि उन्हे अब भी लगता है कि चयन प्रक्रिया में गलत व्यवहार हुआ था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
Image

Download Our Mobile App

Image
Image