राहुल गांधी पहुंचे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, बने 'कुली', सिर पर उठाया यात्रियों का सामान

कांग्रेस  के  नेता  राहुल गांधी गुरुवार  यानी की आज  दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर उनसे  बात - चीत की। उसी दौरान राहुल गांधी कुली के कपड़े पहनते हुए भी  स्पॉट हुए । राहुल गांधी ने लाल शर्ट पहनने के साथ ही हाथ में बैज भी पहना । कुली  के गेट अप में आने के बाद राहुल गांधी ने यात्रियों का समान  भी उठाया।

कुलियों और ऑटो ड्राइवरों ने  राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की । इस दौरान उन्होंने  बताया कि   इतने बड़े नेता होने के बावजूद भी वह हमसे यहां मिलने आए। राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन भी  दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को  सरकार के सामने रखेंगे और  उनकी परेशानियों का  हल  भी निकालेगें।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर  पोस्ट करते हुए लिखा, राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले।पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद आज राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं और इत्मीनान से सबकी बात भी सुनी।उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
Image

Download Our Mobile App

Image
Image