कुरुक्षेत्र में किसानों ने महापंचायत में जाम किया NH-44, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भी पहुंचे
किसानों ने सोमवार को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के पीपली (Peepli) में महापंचायत (Mahapanchayat) बुलाई। यह महापंचायत सूरजमुखी के बीज और एमएसपी (MSP) को लेकर थी। इस महापंचायत से पहले पुलिस ने चारों तरफ कड़ी नाकाबंदी कर दी थी। उसके बाद जब किसान वहां पहुंचे ,तो पुलिस ने उन्हें रोका नहीं। किसानों के समर्थन में भारतीय कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी शामिल रहे।
महापंचायत के बाद किसानों ने NH-44 को जाम कर दिया। NH-44 पर किसान अपने समूहों, ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों को लेकर बैठ गए। किसानों की पंचायत को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी। इसको लेकर पुलिस ने शहर में अपनी तैनाती ओर बढ़ा दी। और चारों तरफ Barricades भी लगा दिए। सूरजमुखी के बीज और एमएससी की मांग को लेकर इकट्ठा हुए किसानों के समर्थन में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी थे। राकेश टिकैत ने मांग रखी, कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) को रिहा किया जाए। वही महापंचायत का समर्थन देने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे दिग्गज पहलवान भी शामिल हुए। विनेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि सरकार कोई भी हो। हम गलत के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। हम किसी भी सरकार के खिलाफ नहीं हैं। हम बस गलत के खिलाफ हैं। उन्होंने आगे कहा, देश में हर चीज के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है। हम दिल्ली में इतने दिनों तक बैठे रहे, लेकिन कुछ भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं समर्थन में पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, कि वह किसान परिवार के बेटे हैं। इसलिए वह भी समर्थन देने आए हैं। उन्होंने आगे कहा, कि 'मैं किसान का बेटा हूं, किसान अपना हक मांग रहे हैं। एमएसपी किसानों का हक है उन्हें मिलना चाहिए'। साथ ही कहा, हम ब्रज भूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सबको एक होकर लड़ाई लड़नी होनी होगी।